Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नंदकुमार पटेल का मनाया गया जयंती, मंत्री कवासी लखमा के गृह जिले में हरीश कवासी प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव,जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित पालिका अध्यक्ष नेता कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के जीरम नक्सली हमले में बलिदान कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेता स्वर्गीय नंदकुमार पटेल की जयंती मंत्री कवासी लखमा के गृह जिले में मनाया गया । कवासी लखमा के गृह में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अपने स्वास्थ्य को लेकर अस्वस्थ होने के कारण शामिल नहीं हो सके, और उन्होंने सोसल मीडिया के माध्यम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस कमेटी के महासचिव दुर्गेश राय व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू नगर अध्यक्ष शेख सज्जार नगर पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पोटला बोज्जैया व विधायक प्रतिनिधि कपिल सिंह ठाकुर ने नंदकुमार पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान हरीश कवासी ने अपने प्रेषित उदबोधन में बताया कि उनके मार्ग दर्शन पर चलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने की हम कोशिश करेंगे । उनके बलिदान का फल है कि आज कांग्रेस की सरकार बनी है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह देव ने कहा के नंदकुमार पटेल जी के साथ सेवा दल से काम करने का अवसर मिला था । उनके कार्यशील ऐसी थी संगठन को मज़बूती से चलाना उन्होंने सिखाया ।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में रोजाना मिल रहे कोरोना के हज़ारों मरीज, 2 लाख के करीब पहुंची कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 1571 नए मरीज आये सामने, 22 मौत

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल ने कहा मै उनके कार्यकाल मे महिला कांग्रेस अध्यक्ष थी उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा।नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा विपक्ष मे रहते हुए धरना प्रदर्शन कैसा करना,संगठन को कैसे लेकर चलना है स्व.नंदकुमार पटेल जी ने सिखाया । नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार ने कहा स्व.नंदकुमार पटेल जी का हमेशा सुकमा से लगाव रखा था । उनके आदर्शों पर चल कर कांग्रेस को मजबूत करते रहेंगे । प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव दुर्गेश राय ने कहा स्व.नंदकुमार पटेल संयुक्त प्रदेश रहे मध्यप्रदेश शासन मे गृह मंत्री थे । छत्तीसगढ़ मे भी मंत्री रहे । प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने अपना जीवन न्योछावर कर दिया । इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पोटला बोज्जैया,पार्षद रामसुख यादव,कपिल सिंह ठाकुर,पार्षद प्रताप समरथ,राजेश नारा,शेख़ ग़ुलाम मुर्तज़ा,पूर्व पार्षद रमेश राठी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी,एनएसयूआई अध्यक्ष सुनील यादव सहित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थें ।

Exit mobile version