रायगढ़ में एटीएम कैश वैन में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , लुटेरों ने बाइक में सवार होकर फ़िल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम , ड्राइवर की गोली लगने से मौत गार्ड घायल ,भरी सड़क पर लोगों के सामने से रफूचक्कर हो गए लुटेरे , देखे सीसीटीवी वीडियों  

0
11

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिनदहाड़े एक एटीएम कैश वैन लूट ली गई |  दो बाइक सवार लुटेरों ने जिस अंदाज में  इस  वारदात को अंजाम दिया उससे अंदेशा है कि लुटेरों का गिरोह प्रोफेशनल है और उसने इस तरह से कई और वारदातों को अंजाम दिया है | घटना का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है |  जिसमें यह नजर आ रहा है कि कैसे खड़ी कैश वैन के पास बाइक सवार पहुंचते हैं, फिर एटीएम में पहले दाखिल होते हैं, इसके बाद एक आरोपी वैन के पास आता है और ड्रायवर को गोली मार देता है। इसके बाद कैश लेकर मौके से भागते हैं। इस दौरान आसपास की पब्लिक यह नजारा देख रही है, कुछ लोग दहशत की वजह से थम गए हैं, तो कुछ को इस बात की जरा भी भनक तक नहीं है और वे सामान्य हालात की तरह निकल जा रहे हैं।  
 

https://youtu.be/I46kOahvvXc