सीबीएसई दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट को लेकर वायरल हो रही है ये फेक अधिसूचना , बोर्ड ने कहा, 11-13 जुलाई को रिजल्ट का नोटिस फेक

0
6

नई दिल्ली / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक नोटिस को बोर्ड ने फेक करार दिया है | सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट की पुख्ता तिथियों को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है | 

सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक आ सकता है। सीबीएसई ने सर्वोच्च न्यायालय में अपने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी थी। लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

ये है वो फेक नोटिस, यहां देखें  

केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि हालात सामान्य होने पर सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी | लेकिन अभिभावकों द्वारा बचे हुए एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी | जिसके बाद कोर्ट के दखल से एग्जाम रद्द कर दिए गए | सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, 15 जुलाई तक नए मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे | सीबीएसई की बची हुई परीक्षा का आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच होना था, जिसे रद्द कर दिया गया है