सीबीएसई ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम , 15 फ़रवरी से शुरू 30 मार्च को खत्म  , दसवीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी , बारहवीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक |  

0
10

नई दिल्ली | देशभर के सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले स्कूलों में शिक्षक  और छात्र पढाई को लेकर और अधिक सचेत हो गए है | स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है | दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है | सीबीएसआई परीक्षाएं 15 फ़रवरी से शुरू होंगी | सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट सीबीएसई एनआईसी इन पर जारी की है | 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को ख़त्म होंगी | पिछले साल, 10वीं की परीक्षाएं, 7 मार्च से 29 मार्च तक आयोजन की गई थी | जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी | 

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न को बदला गया है | केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ने के लिए 2019 – 20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए है | रमेश पोखरियाल ने बताया कि प्रश्नपत्र में 20 फीसदी सवालों को बहुविकल्पीय और 10 फीसदी को रचनात्मक बनाया गया है | जबकि सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में छात्रों को इंटरनल ऑप्सन मिलेगा | फ़िलहाल नए बदलाओं के साथ शिक्षक और छात्रों ने वार्षिक परीक्षा को लेकर कमर कस ली है |