Site icon News Today Chhattisgarh

CBSE Board Exam 2021 का एलान , 4 मई से 10 जून तक चलेंगी परीक्षाएं , 15 जुलाई तक रिजल्ट , देखे ब्यौरा

नई दिल्ली / केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने आज कहा कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से प्रारंभ होगी। ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरा कर ली जाएंगी। परीक्षाएं संपन्न कराने के बाद रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई तक होगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। होंगी। 
 

दरअसल कोरोना काल के चलते  सीबीएसई के लाखों छात्रों के बीच परीक्षाओं को लेकर कश्मकश की स्थिति नजर आ रही थी | लेकिन अब उनका इंतजार खत्‍म हो चुका है | कोरोना महामारी के चलते स्कूल -कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं | ऑनलाइन कक्षाएं  के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है | इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है | मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं | लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्पष्ट कर दिया था  कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी | आज ये तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है | 

Exit mobile version