Friday, September 20, 2024
HomeNationalबड़ी खबर : CBSE की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट...

बड़ी खबर : CBSE की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी , 1 से 15 जुलाई तक होगी परीक्षा 

दिल्ली वेब डेस्क / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई परीक्षा की फाइनल डेटशीट की घोषणा कर दी गई है। पूर्व में इसकी घोषणा 16 मई 2020 को होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी घोषणा 2 दिन के लिए टल दिया गया था। पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ट्वीट कर डेटशीट की घोषणा की।  12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी | इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी |  

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, सीबीएसई बोर्ड अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है | छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है | परीक्षा के दौरान सख्त नियम अपनाएं जाएंगे |  छात्रों और शिक्षकों के लिए सभी आवश्यक किटों के साथ परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे | 

इससे पहले लॉकडाउन के वक्त घोषणा कर दी थी कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी | लेकिन 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी | ये मुख्य विषय वो विषय हैं जिनके जरिये विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर एडमिशन मिलना सुनिश्च‍ित होता है | कई विश्वविद्यालय मेरिट के आधार एडमिशन लेते हैं जहां इन विषयों के नंबर अन‍िवार्य तौर पर जुड़ते हैं |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img