सेक्स सीडी कांड के निर्माता-निर्देशक को लेकर सुर्ख़ियों में सीबीआई की रिवीजन याचिका, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को ‘बरी’ करने के फैसले को पुख्ता सबूतों के साथ चुनौती, क़ानूनी दांवपेचों की नई दास्तान….

0
47

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित फर्जी सेक्स सीडी कांड के निर्माता-निर्देशकों की हकीकत सामने लाने के लिए सीबीआई ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। मामले की पहले ही दौर की सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को निचली अदालत ने ‘बरी’ (उन्मोचित) कर दिया था। अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं पाए जाने का हवाला देते हुए बघेल को फौरी राहत दी थी। लेकिन अब निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ सीबीआई ने रिवीजन याचिका डीजे कोर्ट में दायर की है। इसमें जांच एजेंसी ने स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील कर अपना पक्ष रखा है।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने अपनी याचिका में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ पाए गए जांच के तथ्यों का हवाला देते हुए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण जारी रखने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक सेक्स सीडी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उजागर किये जाने को लेकर इस अपील में पुख्ता तथ्यों का दावा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के गवाहों में उस शख्स को भी शामिल किया गया है, जिसके चैनल में सबसे पहले सेक्स सीडी उजागर की गई थी। हालांकि प्रसारण के चंद मिनटों बाद इस मीडिया हाउस ने अपने पूर्व दावे के ठीक पलट सीडी के फर्जी होने की जानकारी से दर्शकों को रूबरू कराया था।

बताते है कि सरकारी गवाह बने मीडिया हाउस का बयानों का भी अपील में जिक्र किया गया है। सूत्र यह भी तस्दीक करते है कि मीडिया हाउस के प्रमुख कर्ताधर्ता ने अपने बयानों में कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष बघेल ने अपने सरकारी आवास पर 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीडी वितरित की थी। इसी दौरान कथित बांटी गई सीडी में पूर्व मंत्री का आपत्तिजनक वीडियो था। बयानों में यह भी दावा किया गया था कि उसी सीडी की क्लिपिंग को कथित चैनल में प्रसारित किया गया था। इस फर्जी सेक्स सीडी के प्रसारण के बाद हरकत में आई पुलिस ने चैनल के दफ्तर से वह सीडी जब्त की थी। 

सीबीआई का दावा है कि इस साजिश में तत्कालीन पीसीसी चीफ बघेल शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक फर्जी सेक्स सीडी कांड को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। इस कड़ी में पहले पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के करीबी कारोबारी विजय भाटिया ने दिल्ली में योजनाबद्ध तरीके से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया। इस होटल में विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका से भी बघेल ने मुलाकात की थी। इसके बाद सीडी की 500 से ज्यादा कॉपी कराकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया था। फ़िलहाल, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सीबीआई के निशाने पर बताये जाते है।