सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI करेगी जांच , बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र ने किया स्वीकार

0
6

नई दिल्ली / दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई | बिहार सरकार ने सुशांत केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी उसे केंद्र सरकार ने मान ली है | अब सुशांत केस की सीबीआई जांच होगी | केंद्र के वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- “बिहार ने CBI जांच की सिफारिश की है | केंद्र ने इसे स्वीकार करने का फैसला लिया है। इसलिए, इस ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई ज़रूरी नहीं है”

सुप्रीम कोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा कि जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण है | एक टैलेंटेड एक्टर की जिन परिस्थितियों में मौत हुई, वो संदिग्ध है , इसकी जांच  ज़रूरी है | कोर्ट ने कहा कि सबके अपने विचार हैं | सच सामने आना चाहिए |  महाराष्ट्र सरकार सॉलिसीटर जनरल और बाकी लोगों की बात का जवाब दे | फिर हम मामला देखेंगे | 

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं थी | इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर भी सुनवाई हो चुकी है, जिसमें रिया ने पटना में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की थी | सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने बिहार पुलिस में रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था | बिहार सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के लिए मंगलवार को केंद्र से सिफारिश किए जाने के दौरान ही अधिवक्ता अजय कुमार अग्रवाल और मुंबई निवासी कानून के छात्र द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे ने ये जनहित याचिकाएं दायर की |