सुशांत केस की पड़ताल के लिए सीबीआई टीम गुरुवार को मुंबई में, अभिनेता अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अनुपम खेर और श्वेता कीर्ति सिंह ने क्या कहा, पढ़िए ट्वीट

0
9

मुंबई / बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह सुसाइड मामले में तफ्तीश के लिए मुंबई में सीबीआई की टीम गुरुवार को पहुंचने वाली है | इस खबर के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया है | खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तिलमिलाए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है | इस बीच बॉलिवुड में इस मामले की सीबीआई जाँच का स्वागत हो रहा है |

फ़िल्मी कलाकारों से लेकर मामले से जुड़े पीड़ितों और गवाहों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू कर दिया है | कोर्ट के फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है | श्वेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “अब हम चले| फाइनली | सुशांत केस में सीबीआई जांच मिल गई! #CBITakesOver” इस मामले में पिछले काफी वक्त से कई दिग्गज सेलेब्रिटी और करोड़ों फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे |

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कंगना रनौत ने इसे मानवता की जीत बताया है| अपने ट्वीट में टीम कंगना ने कहा, ”मानवता की जीत हुई है| सुशांत वॉरियर्स को बधाई| पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति का आभास हुआ है|”

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है | उन्होंने अपने ट्वीट में सत्य की पैरवी की | अक्षय का काफी नपातुला ट्वीट सामने आया है | उन्होंने लिखा कि सत्य हमेशा प्रबल होता है |

उधर अभिनेता अनुपम खेर ने भी सीबीआई जाँच का स्वागत किया है | अनुपम खेर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ‘जय हो बजरंगबली जय हो’ |

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सबसे पहले सीबीआई जाँच की मांग करने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सीबीआई जाँच का स्वागत किया | उनका ट्वीट बड़ा दिलचस्प रहा | पढ़िए उनके इस ट्वीट को….

ये भी पढ़े : सुशांत की मौत पर से अब हटेगा पर्दा, CBI -WELL COME, बिहार के डीजीपी ने रिया चक्रवर्ती को याद दिलाई “औकात” तो सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया, देखे वीडियो