सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद अब CBI टीम दिल्ली से मुंबई जाने को तैयार, महाराष्ट्र सरकार बेनकाब, अब रिव्यू पिटीशन फाइल कर सीबीआई जांच में फिर रोड़ा अड़ाने की तैयारी में

0
5

मुंबई / बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की सीबीआई जांच के फैसले से शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार में खलबली मच गई है | लगने लगा है कि इस केस में जरूर दाल में कुछ काला है | इसके कारण ही महाराष्ट्र सरकार ने दो महीने तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की | यही नहीं उसने मामले को रफा-दफा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर भी लगा दिया था | लेकिन अब उसकी सांसे फूल गई है | इससे नजर आ रहा है कि शिवसेना का कोई बड़ा नेता इस हत्याकांड का सूत्रधार हो सकता है | दरअसल जिस तरह से मुंबई पुलिस ने संदेहास्पद कार्रवाई की है , उससे साफ़ है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है | इसके बाद सबूत मिटाने के लिए पुलिस ने अपनी जांच का दायरा सीमित कर दिया था |

सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बताया कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई आखिर क्यों करेगी | फैसले में कहा गया कि पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है | सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वो सही थी | महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा. मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे | उधर फैसले के बाद शिवसेना मुख्यालय और राज्य के मंत्रालय में खलबली मची है | मातोश्री में कई कानून के जानकार पहुंचे है | सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में रिव्यू पीटीशन दाखिल कर सकती है |

उधर इस फैसले के बाद सुशांत सिंह के परिवार ने राहत की सांस ली है | सुशांत केस की सीबीआई की जांच की मांग कर रहे देश के कई संगठनों और उनके फैंस ने भी खुशी जाहिर की है | सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है | कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी | उन्होंने इसे एतिहासिक फैसला बताया है |

उन्होंने कहा कि इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है. अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी | एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हमारा परिवार और देश के करोड़ों लोगों के लिए ये फैसला आया है | हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सीबीआई जांच का सपोर्ट किया था. अब हमें तसल्ली है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलेगा |

ये भी पढ़े : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या, सीबीआई जाँच के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

उधर सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जल्द मुंबई रवाना हो सकती है | अभी फिलहाल सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है |