Site icon News Today Chhattisgarh

न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ की खबर पर सीबीआई मुहर , राज्य के समाज कल्याण विभाग के एक हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले में सीबीआई ने FIR की दर्ज , आधा दर्जन आईएएस अफसरों समेत दर्जनभर के खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज 

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बताए गए कागजी NGO को लेकर हुए घोटाले में सीबीआई ने FIR दर्ज कर ली है | CBI ने यह FIR भोपाल में दर्ज किया है, इस FIR का नंबर RC 222/2020 है।  बीते 30 जनवरी को बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का परिपालन CBI ने कर दिया है। CBI की ओर से यह जानकारी दी गई है कि, उसकी ओर से FIR दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी दर्ज होने वाली धाराओं की विवेचना जारी है | माना जा रहा है कि संदिग्ध अफसरों के बयानों के बाद दर्ज धाराओं में बढ़ोतरी होगी | फ़िलहाल भ्रष्ट्राचार निरोधक अधीनियम और चार सौ बीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है | सूत्र बता रहे है कि इस मामले में प्रमुख किरदार निभाने वाले तीन अफसरों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है | इनमे से दो प्रभावशील आईएएस अधिकारी है | 

Exit mobile version