Monday, September 23, 2024
HomeNationalकर्नाटक में सीबीआई का कोहराम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके...

कर्नाटक में सीबीआई का कोहराम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके सांसद भाई के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 50 लाख से अधिक कैश बरामद, कई दस्तावेज और फाइलों में लेन देन का काला चिट्ठा, रेड जारी

बेंगलुरु / कर्नाटक में सोमवार सुबह से सीबीआई की दबिश से राजनीति गरमाई हुई है | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके सांसद भाई डीके सुरेश के 14 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है | सीबीआई की अलग अलग टीम 15 से अधिक ठिकानों पर जो कि डीके शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के यहां डेरा डाला हुआ है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की टीम यह छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू की है | सीबीआई की टीम ने बेंगलुरु के डोड्डालहल्ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर में दबिश दी है | उसने आर्थिक घपलेबाजी को लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है | सीबीआई की इस छापेमारी के बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है | वो इसे बदले की कार्रवाई बता रही है |

सूत्र बता रहे है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने परिसरों में तलाशी के दौरान लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा की नकद रकम जब्त की हैं | ये रकम कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई-सांसद, डीके सुरेश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिली हैं |

ये भी पढ़े : रायपुर के अय्याशी मार्ग – VIP रोड पर स्थित होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में फिर चल सकती है गोली, हुक्का बार और अवैध शराब परोसने का कारोबार रात भर, स्थानीय थाने के संरक्षण में फिर नशे के ठिकाने गुलजार, पुलिस की छवि धूमिल

सीबीआई की दबिश के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इसे बदले की राजनीति करार दिया | उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि उनके नेताओं को परेशान किया जा रहा है | हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के गिरफ्तार किया था | इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था | हालांकि सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी | एक बार फिर डीके शिवकुमार सीबीआई के निशाने पर है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img