SSR की हत्या से सीबीआई का इंकार नहीं, महाराष्ट्र पुलिस की फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के तौर तरीके-रिपोर्ट सबकुछ संदेहजनक, दिशा सालियान के भी मर्डर की आशंका, महाराष्ट्र सरकार के एक युवा कैबिनेट मंत्री पर सीबीआई का कसता शिकंजा, दिशा के बॉयफ्रेंड के गायब होने से गहराया रहस्य

0
10

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई को नहीं लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है | सुशांत की विसरा रिपोर्ट के आने में अभी हफ्तेभर का और वक्त लगेगा | लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से सीबीआई को लगने लगा है कि SSR की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है | अब तक की जांच में सीबीआई को कई ऐसे तथ्य मिले है जो आत्महत्या की थ्योरी को ख़ारिज कर रहे है |

उधर बीजेपी नेता नारायण राणे के पुत्र नीलेश राणे ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर दिशा के बॉयफ्रेंड रोहन रॉय के अचानक गायब हो जाने को संदेहजनक बताया है | नितेश राणे ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर रोहन रॉय की सुरक्षा सुनिश्चिंत करने की मांग की है | उन्होंने कहा कि रोहन रॉय दिशा और SSR के हत्यारों को जानता है | इस बीच 8 जून को एक नेता के फॉर्महाउस में हुई पार्टी को लेकर मामला गरमाया हुआ है |

बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स पार्टी में मात्र पांच लोग ही आमंत्रित थे | इसमें एक नामी-गिरामी नेता भी शामिल है | इसके अलावा इस नेता का एक प्रभावशील बिल्डर दोस्त भी पार्टी में शामिल था | SSR की मौत को लेकर दिशा सालियान का मंगेतर रोहन एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि दिशा-सुशांत के कातिल रोहन रॉय को भी ठिकाने लगा सकते है | सीबीआई ने अपनी जांच में एनसीबी के उन तथ्यों को भी शामिल किया है , जो रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स गैंग से जुड़े हुए है |

उधर सीबीआई आज दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों से मुलाकात कर सकती है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, मुंबई से सीबीआइ की टीम बुधवार सुबह दिल्ली के लिए निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआइ की यह टीम एम्स के डॉक्टरों से बुधवार को ही मुलाकात कर सकती है। यहां पर बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ कर रही है।

ये भी पढ़े : बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और TMC सांसद को कैब ड्राइवर कर रहा था गंदे इशारे, अभिनेत्री ने ऐसे सिखाया सबक

सीबीआइ ने ही फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ली है, जिससे सच्चाई सामने आ सके कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी। जल्द ही यह फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आएगी। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की मेडिकल बोर्ड की मीटिंग 17 सितंबर को होने वाली है। इसी मीटिंग में रिपोर्ट पेश की जाएगी और सुशांत की ‘हत्या’ के एंगल पर प्रकाश डालेगी। फोरेंसिक जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी।

बताया जा रहा है कि एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम एक-दो दिन में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिपोर्ट सीबीआइ को सौंप सकती है। ऐसे में सबकी निगाहें एम्स की मेडिकल रिपोर्ट की तरफ लगी हैं। संस्थान के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों की टीम की इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फोरेंसिक जांच कर रही है। बता दें कि सीबीआइ ने ही एम्स के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों से सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर मेडिकल राय मांगी थी। इसके बाद पांच डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी।