
नई दिल्ली : – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज कर आरकॉम और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े मुंबई स्थित परिसरों पर छापेमारी कर तलाशी शुरू कर दी है। मामला बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है। आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की सीबीआई तलाशी में कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद होने की जानकारी भी सामने आई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब परिसरों की तलाशी ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक अनिल अम्बानी की कम्पनी की धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। एक अधिकारी के मुताबिक आरकॉम और उसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी क़ानूनी प्रक्रिया है।

इससे पहले संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए थे। उन्होंने हालियां एक लिखित उत्तर में लोकसभा में बताया था कि आरबीआई के धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन पर मास्टर निर्देशों और बैंक की बोर्ड की ओर से अनुमोदित धोखाधड़ी के वर्गीकरण, रिपोर्टिंग और प्रबंधन नीति के अनुसार इन संस्थाओं को 13 जून को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत किया गया था। उन्होंने कहा था कि 24 जून 2025 को बैंक ने आरबीआई को धोखाधड़ी के वर्गीकरण की सूचना दी। फ़िलहाल, अनिल अंबानी के ठिकानो पर सीबीआई की दबिश का मामला राजनैतिक गलियारों में चर्चा में बना हुआ है।