CBI Raid: 2.5 करोड़ रुपये रिश्वत कांड में शिमला ED दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार, 18 दिन से था फरार….

0
26

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में ईडी दफ्तर के फरार डिप्टी डायरेक्टर को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डिप्टी डायरेक्टर विशालदीप को सीबीआई की टीम ने बुधवार को मुंबई से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, अब आरोपी को चंडीगढ़ लाया जाएगा. यह मामला ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत से जुड़ा है. बीते कई रोज से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिमला जोनल ऑफिस का डिप्टी डायरेक्टर फरार चल रहा था.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सीबीआई की टीम ने मुंबई में दबिश दी और फिर असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप को फरारी के 18 दिन बाद अरेस्ट कर लिया गया है। गौरतलब है कि 22 दिसंबर को सीबीआई ने हिमाचल के 181 करोड़ रुपये के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों की शिकायत पर रेड डाली थी. इस मामले में रिश्वत लेने और मांगने के आरोप में दो केस दर्ज किए हैं.

छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी रजनीश बंसल और भूपेंद्र कुमार शर्मा ने सीबीआई को बताया था कि ईडी शिमला जोनल आफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप ने उनसे ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगी थी. उधर, चंडीगढ़ सीबीआई की टीमों ने विशालदीप की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया है।

इस मामले में सीबीआई टीम ने तीन बार शिमला दफ्तर में रेड डाली है. यहां का पूरा स्टाफ भी बदल दिया गया था. रिश्वतखोरी केस में सीबीआई ने डिप्टी डायरेक्टर के भाई के अलावा, एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है।