Thursday, September 19, 2024
HomeBusiness/Economy बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ठिकानो पर सीबीआई,लालू की ब्लैक मनी को...

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ठिकानो पर सीबीआई,लालू की ब्लैक मनी को लेकर गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स-71 मॉल पर छापा, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कार्यवाही  

दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रेलवे में तत्कालीन मंत्री लालू यादव के व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर आज उनके कई ठिकानो पर छापेमारी की है |  बिहार में आरजेडी के एक सांसद और एक विधायक समेत 5 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है | इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में अर्बन क्यूब्स मॉल पर भी छापा मारा है | दरअसल यह मॉल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का है. यह मॉल गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित है | सीबीआई ने यह कार्रवाई उस दिन की जब बिहार की नई सरकार विधानसभा में विश्वास मत पेश करने की तैयारी में जुटी थी | बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी मामले में डाली गई है.

दरअसल ये छापा हरियाणा के गुरुग्राम में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई छापेमारी कर रही है. सीबीआई की एक टीम गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में अचानक पहुंची. बताया जा रहा है कि यह मॉल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का है. इस मॉल में अभी काम चल रहा है. सीबीआई के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर कागजात चेक किए.खबरों के मुताबिक गुरुग्राम के जिस मॉल में छापेमारी की कार्रवाई सीबीआई टीम ने की, उसे दोजाना की कंपनी बना रही है. यह जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले से जुड़ा मामला है. इस मामले में सीबीआई ने 18 मई को एक एफआईआर दर्ज की थी. इसी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव गिरफ्तार किए गए थे. 

जानकारी के मुताबिक लालू यादव जब यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब भोला यादव उनके ओएसडी थे.सीबीआई ने यह मामला तीन महीने पहले दर्ज किया था. इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की थी. इसमें तेजस्वी यादव के कमरे से कई दस्तावेज सामने आने की बात कही गई थी. आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापा गुरुग्राम में छापेमारी से पहले सीबीआई ने बिहार में आरजेडी के पांच नेताओं के घर छापा मारा था. इनमें राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव भी शामिल हैं. उनके अलावा आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह, अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और सुबोध राय  के नाम शामिल हैं | बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर निवेश संबंधी दस्तावेज़ सीबीआई के हाथ लगे है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img