BIG BREAKING : सीबीआई ने MANISH SISODIA समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया, देश छोड़ने की मनाही

0
2

DELHI : दिल्ली की राजनीती में हलचल अब बवाल में बदल रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढती ही जा रही, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के बाद आईटी की ख़बरें भी आ रही थी की आज सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया। इसे देखते हुए इस बात की संभावना प्रबल हो गई है की इस मामले में जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां देखने को मिलेंगी। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर समेत अन्य स्थानों पर छापा मारा था। करीब 15 घंटे की कार्रवाई के बाद खुद Manish Sisodia ने आशंका जताई थी कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से आबकारी नीति घोटाले पर कोई जवाब नहीं आ रहा है। कई सवाल रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी में नैतिक बल है तो 24 घंटे के अंदर इसका जवाब दे। उन्होंने पूछा कि यदि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति सही थी, तो इसे वापस क्यों लिया गया? “चोर की दाढ़ी में तिनका दिखा” तो दाढ़ी मुड़वा ली।

इसे देखते हुए ये तस्वीर साफ़ हो जाती है की भाजपा ने आबकारी नीति में गड़बड़ी के मामले में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं इस मसले में आम आदमी पार्टी (आप) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निर्दोष बता रही है। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि नई आबकारी नीति लाने के समय मनीष सिसोदिया जानते थे कि दिल्ली के मास्टर प्लान के अनुसार 100 वार्डों में शराब के ठेके नहीं खुल सकते हैं। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में भले ही सिसोदिया आरोपित नंबर वन हैं लेकिन किंगपिन केजरीवाल हैं।