सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जाँच शुरू, दस्तावेज लेने मुंबई पुलिस दफ्तर पहुंची CBI टीम, कुक से भी पूछताछ

0
14

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच के लिए गठित सीबीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी है | सीबीआई टीम सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थी| इससे पहले सुबह-सुबह ही टीम पूछताछ के लिए किसी शख्स को लेकर आई | उसकी पहचान अभी पुलिस ने नहीं बताई है |

दिल्ली से आई सीबीआई टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन भी पहुंची| वहां टीम डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलने गई थी| इसमें एसपी नूपुर प्रसाद और अनिल यादव शामिल थे| पता चला है कि एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सुशांत के कुक नीरज का बयान (Crpc के सेक्शन 161 के तहत) दर्ज कर रहे हैं| सुशांत के दोस्त संदीप सिंह के रोल की भी सीबीआई जांच करेगी |

सुशांत केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है| सीबीआई सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ करेगी| नीरज वहीं हैं जिन्होंने बताया था कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था| नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी| नीरज से बिहार और मुबंई दोनों पुलिस ने पूछताछ की थी| वहीं DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पूछताछ और बयान दर्ज करेगी| मामले में दो DSP से भी होगी पूछताछ|

सुशांत से जुड़े केस की जांच कर रही टीम किसी अज्ञात शख्स को पूछताछ के लिए लेकर गई है| इसे टीम पाली हील से एयरफोर्स के गेस्ट हाउस में लेकर गई| सीबीआई की दिल्ली से आई टीम यहीं रह रही है| सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज से भी संपर्क किया है| उसका भी बयान रिकॉर्ड किया जाएगा|

मुंबई में सीबीआई की एसआईटी अगले दो से तीन दिन में क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर सकती है, एक टीम आज शाम तक सुशांत के घर जायजा लेने जा सकती है|

अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एसआईटी की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी| क्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फोरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स की जांच करेगी।

सीबीआई की एसआईटी के साथ जो फोरेंसिक एक्सपर्ट आए हैं उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एंड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है, बाकी फोरेंसिक एक्सपर्ट टेक्निकल फोरेंसिक एक्सपर्ट सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है|

एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ,, वीडियो, अटॉप्सी, रिक्रिएशन समेत मुंबई पुलिस ने जो सेम्पल लिए है उनकी दोबारा जांच करेगी|