रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने अपने ही सेवानिवृत्त अधिकारी को किया गिरफ्तार, 25 लाख रूपये की रिश्वत लेने का लगा आरोप

0
11

नई दिल्ली / सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक कथित मामले में हाल में सेवानिवृत्त हुए अपने पुलिस अधीक्षक एन एम पी सिन्हा को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिन्हा इस साल अगस्त में सेवानिवृत्त हुए थे। वह सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा में एसपी थे।

ये भी पढ़े : पत्नी ने आशिक मिजाज पति को प्रेमिका के साथ उसी के घर रंगे हाथों पकड़ा, फिर बीच सड़क पर पति को ऐसे सिखाया सबक…..

अफसरों ने बताया कि सिन्हा को 25 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार में चारा घोटाले की जांच करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें आज अदालत में पेश किया जा सकता है |