बिल्ली को मिली जॉब, अस्पताल में रखा गया सिक्योरिटी गार्ड, गले में आई कार्ड लटकाकर करती है ड्यूटी

0
16

दिल्ली / 2020 में कोरोना वायरस ने काफी लोगों को बेरोजगार कर दिया है| दुनियाभर में फैले इस वायरस ने लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी है| किसी की नौकरी छूट गई है तो कोई नई नौकरी के लिए जद्दोजहद में लगा हुआ है| ऐसे में एक अजब- गजब खबर यह आ रही है कि एक आवारा बिल्ली को नौकरी मिल गई है! यह पढ़कर आप यकीनन चौंक उठे होंगे| यह बिल्ली इतनी भाग्यशाली है कि कोरोना काल में भी इसे अच्छी नौकरी मिल गई है |

बिल्ली को मिली नौकरी
दुनिया में अजब-गजब लोग और कारनामों की कोई कमी नहीं है| आप एक ढूंढने निकलेंगे और ऐसे दर्जन भर लोगों से मुलाकात हो जाएगी| ऐसा ही एक किस्सा ऑस्ट्रेलिया का भी है| ऑस्ट्रेलिया के रिचमंड शहर में एपवर्थ हॉस्पिटल है| यहां की सिक्योरिटी टीम ने एक आवारा बिल्ली को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है| इस बिल्ली का नाम एलवुड है| इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है |

सेवाओं के बदले यह तनख्वाह अब चूंकि वह एक बिल्ली है तो उसे तनख्वाह के तौर पर रुपये-पैसे-डॉलर तो दे नहीं सकते थे | लेकिन हॉस्पिटल का स्टाफ उसे मुफ्त में भी नौकरी पर नहीं रखना चाहता था | इसलिए बिल्ली की सेवाओं के बदले उसे बढ़िया खाना- पीना और उचित देखभाल मुहैया करवाई जा रही है| सिर्फ इतना ही नहीं, नौकरी मिलने के बाद बिल्ली को बाकायदा एक आई कार्ड भी दिया गया, जिसमें उसकी फोटो, नाम और सिक्योरिटी लिखा हुआ है| इसकी तैनाती हॉस्पिटल के मेन गेट पर की गई है, जहां यह मुस्कुराकर वहां आने वाले लोगों का दिल जीत लेती है |

हॉस्पिटल प्रशासन की मानें तो यह आवारा बिल्ली पिछले एक साल से उनके परिसर के मुख्य द्वार के आस- पास घूम रही थी| इसलिए सिक्योरिटी टीम ने इसे नौकरी पर रख वहां की जिम्मेदारी सौंप दी |