
सुप्रीम कोर्ट में राज ठाकरे से लेकर भूपेश बघेल तक के कई अहम मामले सुनवाई के लिए तैयार
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई करेगा, जिनमें राजनीतिक और संवैधानिक मुद्दे शामिल हैं। इनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका भी है। इस याचिका में आरोप है कि राज ठाकरे ने हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए और 5 जुलाई की रैली में मराठी न बोलने वालों की पिटाई को उचित बताया।
सुप्रीम कोर्ट बिहार की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगा। इसमें सांसद पप्पू यादव और टीएमसी नेता डेरेक बॉयन ने आधार, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र को मान्य दस्तावेज मानने और प्रवासी मजदूरों को वर्चुअल माध्यम से भागीदारी की सुविधा देने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ओबीसी-ए और ओबीसी-बी श्रेणी में 140 समुदायों को शामिल करने के फैसले पर भी सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने इस सूची को अधिसूचित करने से रोका था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को राहत दी है।
इसके अलावा, कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की याचिका पर भी सुनवाई होगी। वे मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 50 और 63 को असंवैधानिक करार देने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि ये प्रावधान प्रवर्तन निदेशालय को अत्यधिक अधिकार देते हैं।