Friday, September 20, 2024
HomeAstrology - Rashifalसहारा प्रमुख के खिलाफ CG में दर्ज होगा केस:10 और लोगों के...

सहारा प्रमुख के खिलाफ CG में दर्ज होगा केस:10 और लोगों के खिलाफ होगी FIR, ईनामी राशि नहीं देने पर कोर्ट ने जारी किया आदेश

यशवंत साहू, दुर्ग. सहारा इंडिया परिवार ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता महोत्सव में करोड़ों की रकम जीतने वाली परिवादिनी को रकम न देकर धोखाधड़ी की. इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पांच सौ किसानों के साथ धोखाधड़ी

यशवंत साहू, दुर्ग. सहारा इंडिया परिवार ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता महोत्सव में करोड़ों की रकम जीतने वाली परिवादिनी को रकम न देकर धोखाधड़ी की. इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Fraud of 2.23 crore for putting money in business; Young man warts, filed  case on aunt | बिजनेस में पैसा लगाने को लेकर 2.23 करोड़ की ठगी; युवक ने  मौसा, मौसी पर

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि आशीष नगर रिसाली निवासी शालिनी जैन सहारा इंडिया की दुर्ग शाखा में एजेंट का कार्य कतरी है. 30 सितंबर को सहारा इंडिया परिवार द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता महोत्सव 2015 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता की अवधि 31 मई 2016 तक बढ़ा दी गई थी. उक्त प्रतियोगिता में कई प्रकार के पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, जिसमें परिवादिनी शालिनी जैन ने भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने कुल 3 पुरस्कार जीता, जिसकी रकम उन्हें नहीं दी गई.

बता दें कि, प्रतियोगिता के नियम के अनुसार शालिनी जैन को विभिन्न ग्रुपों में प्राप्त प्लेटिनम ड्रॉ के माध्यम से 2 करोड़ रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था और गोल्ड ड्रॉ के माध्यम से 1 लाख रुपए और 1 हजार रुपए का कुल 3 पुरस्कार प्राप्त हुए थे. जिसकी राशि ना देते हुए सहारा इंडिया परिवार ने धोखाधड़ी कर राशि का गबन कर लिया.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img