सदन में उठा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने का मामला ,  सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

0
16

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई |  बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अजय चंद्राकर को विधानसभा में सवाल उठाने पर मिली जान से मारने की धमकी का मामला उठाया |


 उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर सदस्य अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी दी गई है । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधायक जन हित मुद्दों को न उठाएं तो कहां जाएं । इस तरह के मामले आने लगेंगे तो हम कहां जाएंगे । इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि सदस्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।  


संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस सदन के हर एक विधायक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है |  अजय चंद्राकर इस सदन के वरिष्ठ सदस्य है, कोई नए सदस्य भी है तो उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है |  विधानसभा में बिना किसी डर के सवाल पूछे जाएंगे |  उस व्यक्ति को ट्रेस किया गया है, उसकी गिरफ्तारी भी हुई है |  ये मामला बहुत गंभीर है |