शादी में उड़ी सोशलडिस्टेंसिंग की धज्जियां, दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज

0
6

अहमदाबाद वेब डेस्क / देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन लागू किया है | जो लोग इसके नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है | शादी के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। शादी में दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदार पुहंचे। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस फौरन मोके पर पहुंची और शादी को रोक दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले दूल्हा-दुल्हन फेरे ले चुके थे। फिलहाल पुलिस दूल्हा-दुल्हन समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ बंद के निर्देश का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने लॉक डाउन मानदंडों के उल्लंघन के लिए दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक नवसारी ने कहा कि पुलिस ने वंकल गांव के एक मंदिर में छापा मारा और वहां 14 लोग मिले जो शादी के लिए जमा हुए थे। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

ये भी पढ़े : एक ऐसा गांव जहां लॉकडाउन में गुजरने वाले राहगीरों को लुटेरा करार देकर मौत के घाट उतार रहे है ग्रामीण , 3 राहगीरों को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस पर भी बोला हमला , मॉब लिंचिंग के जरिये दिया जा रहा है आपराधिक घटना को अंजाम 

जानकारी के मुताबिक शादी 17 अप्रैल को होनी तय थी। दूल्हा-दुल्हन के घरवालों की ओर से चिखली पुलिस को लॉक डाउन के नियम का पालन करने का हवाला दिया गया था, लेकिन असलियत कुछ और ही सामने आई।