निगरानीशुदा बदमाश की कर दी हत्या बहन पर अभद्र टिप्पणी का मामला ,12 घण्टे बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार | 

0
11

रायपुर / उरला थाने के बजरंग नगर इलाके में निगरानीशुदा  बदमाश रूपेंद्र देवांगन  के हत्या मामले में 12 घंटे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम दीपक, पुरुषोत्तम और श्रवण साहू उर्फ गेंडा है | मृतक रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक ने मंगलवार को शराब पीते समय आरोपी दीपक की बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और रात में दीपक के घर जाकर मृतक ने दीपक की गैर मौजूदगी में छेड़छाड़ की थी | जिसके बाद रात में चौपाटी के पास दोनों में  विवाद हुआ था | जिसे बाकी आरोपियों ने दोनों को समझाइश देकर अंडा खाने के लिए मना लिया |  लेकिन आक्रोशित दीपक ने बदला लेने के लिए मौका देखकर अपने साथियों के साथ निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक की बड़ा तालाब के पास हत्या कर दी | 

आरोपियों ने मृतक के गले पर चाकू से वार कर उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया था मंगलवार की रात को पुलिस को शव मिला था | जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी | जिसके बाद हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है |