Site icon News Today Chhattisgarh

बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट के खिलाफ केस दर्ज, सरकारी कर्मचारी को भरे बाजार चप्पलों से पीटा था, नेता बनने के चक्कर में सोनाली फोगाट का एक्शन अब रिएक्शन में तब्दील, धारा 147, 149, 186, 332, 353, 506 के तहत एफआईआर दर्ज, उधर सोनाली की शिकायत पर कर्मचारी पर भी बदसलूकी करने का अपराध दर्ज, किसकी होगी गिरफ्तारी या फिर बेल ?

हिसार वेब डेस्क / एक सरकारी कर्मचारी को चप्पल मारकर शुक्रवार को सुर्ख़ियों में आई सोनाली फोगाट शनिवार को एक नई मुसीबत में घिर गई है | उन्हें इस कर्मचारी को बीच बाजार चप्पल मारना महंगा पड़ गया है | पुलिस ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 332, 353, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोनाली फोगाट ने उसे सार्वजिनक रूप से मारा था | जबकि वो सरकारी ड्यूटी में तैनात था | सोनाली फोगाट ने भी इस कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी |

उन्होंने उस पर बदसलूकी करने का इल्जाम लगाया था | प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने सरकारी कर्मचारी की शिकायत को जायज ठहराते हुए फोगाट के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, कर्मचारी के साथ मारपीट करने और साजिश कर हंगामा करने के मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया है | जबकि काउंटर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने कर्मचारी सुल्तान सिंह के खिलाफ भी अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है |

दरअसल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा था | मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरकत में आए और उन्होंने पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे |

शनिवार को सोनाली फोगाट ने हरियाणा के हिसार के बालसमंद में अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी | उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था | इसे लेकर राजनैतिक गलियारों में खट्टर सरकार घिरते नजर आ रही थी | वायरल वीडियों के मामले से विवाद बढ़ने के बाद फोगाट ने सफाई देते हुए कहा था कि वो अपने इलाके आदमपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी में गई थीं |

वहां पर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को उन्होंने मंडी में बुलाया और उन्हें तमाम जानकारी दी कि किसानों को अनाज की बिक्री में क्या समस्याएं आ रही हैं | इस दौरान उन्होंने बदसलूकी की और अभद्र भाषा का उपयोग किया था | फ़िलहाल देखना होगा कि इस मामले में किसकी गिरफ्तारी होती है और किसे बेल मिलती है |

ये भी पढ़े : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का पारा सातवे आसमान पर , सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा , सोनाली का आरोप कर्मचारी ने अपशब्द और भद्दी भाषा का किया उपयोग , मारपीट के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई , मामले ने लिया राजनैतिक रंग   

Exit mobile version