Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO: धूल भरी आंधी से हवा में उड़ने लगीं गाड़ियां, आपस में खूब टकराईं, 6 की मौत

वॉशिंगटन. सोमवार को धूल भरी आंधी ने अमेरिका में तबाही मचा दी. पुलिस ने कहा कि सोमवार को धूल भरी आंधी के कारण छह लोगों की मौत हो गई. धूल भरी आंधी के कारण अमेरिकी राजमार्ग पर विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे लगभग 100 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इलिनोइस राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा, ’30 वाणिज्यिक वाहनों के साथ करीब 50-60 यात्री वाहन, इलिनोइस के मिडवेस्टर्न राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गए.’

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार बयान में कहा गया है कि राजमार्ग 55 पर दो मील की दूरी पर हुई दुर्घटनाओं के परिणामस्वरूप दो ट्रकों में आग लग गई. यह राजमार्ग एक प्रमुख मार्ग है, जो शिकागो और सेंट लुइस जैसे शहरों को जोड़ता है. पुलिस ने कहा कि 30 से अधिक लोगों को ‘कम से लेकर जानलेवा तक’ की चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया. पीड़ितों की उम्र 2 से 80 वर्ष के बीच थी.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हर तरफ धूल और धुआं दिख रहा है. सड़क पर आपस में टकराई हुई गाड़ियां नजर आ रही हैं, विजिबिलिटी भी काफी कम है. घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था. बता दें कि साल 2021 में यूटा में इसी तरह की दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जब एक धूल भरा तूफान 22 वाहनों को फंसाने वाली दुर्घटनाओं की एक श्रृंखला का कारण बना.

इससे पहले शनिवार को फ्लोरिडा में एक शक्तिशाली तूफान ने कहर बरपाया. तूफान से मची तबाही के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. साथ ही कई गाड़ियां पूरी तरह से खत्म हो गईं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़कों पर पेड़ टूटे पड़े देखे गए. कारों को एक दूसरे से टकराते हुए भी देखा गया. इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका में भारी तूफान और बवंडर ने तबाही मचाई थी. जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

Exit mobile version