Site icon News Today Chhattisgarh

RAIPUR BREAKING : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, रायपुर के तीन डॉक्टर थे सवार, एक की हालत नाजुक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में सेवारत 3 डॉक्टरों की कार खड़े ट्रक में जा घुसी। सुबह—सुबह के हादसे में 3 डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों डॉक्टरों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होना बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल तीनों डॉक्टर बालाजी अस्पताल में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि शहर के प्राइवेट अस्पताल में शामिल बालाजी में पदस्थ डॉक्टर मनीष चौरसिया, डॉक्टर प्रांजल शर्मा और डॉक्टर पराग झा हादसे में घायल हुए हैं। इनमें मनीष चौरसिया की हालत गंभीर है। डॉक्टर मनीष न्यूरो सर्जन हैं। सभी को बालाजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सेमरिया रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में डॉक्टरों की होंडा सिटी कार पीछे की ओर से घुस गई।

ठंड के साथ बढ़ रही धूंध को हादसे की वजह माना जा रहा है। तड़के कम विजिब्लिटी की वजह से कार सवारों को खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ, जिसकी वजह से कार का लेफ्ट हिस्सा ट्रक के पिछले राइट हिस्से में घुस गई। कार की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आखिरी समय में कार चालक ने बचने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

Exit mobile version