दर्दनाक: कार और बाइक में आमने-सामने भिड़त,पेट्रोल की टंकी फटने से लग गई भीषण आग, 2 की मौत 1 घायल…

0
9

जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत एक कार और बाइक में आमने-सामने भिड़त हो गई. जिसमें बाइक की पेट्रोल की टंकी फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण बाइक सवार तीनों युवक आग की चपेट में आ गए. जिस कारण दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से रेफर किया गया, जिसका जबलपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सांकेतिक चित्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि सारा गांव निवासी धर्मचंद सेन, साहिल ठाकुर और रंजीत ठाकुर बोरिया से कटंगी की ओर जा रहे थे. तभी ग्राम पौड़ी के पास सामने से आ रही एक कार से तीनों बाइक सवार जा भिड़े. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और आग लग गई. हादसे में धर्मचंद और साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जबलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है. मृतकों का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.