कैंसर पीड़ित संजय दत्त एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, टेस्ट कराने के बाद मिली छुट्टी

0
6

मुंबई / मशहूर अभिनेता संजय दत्त अभी मुंबई में ही है | विदेश जाने से पूर्व वे अपने टेस्ट करवा रहे है | एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुके फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे जाने-माने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को एक बार फिर से मुंबई  के लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा | हालांकि ज़रूरी टेस्ट कराने के बाद उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई | अस्पताल के एक सूत्र ने न्यूज़ टुडे को जानकारी देते हुए कहा कि फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमार से जूझ रहे संजय दत्त आज सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती हुए. सूत्र ने बताया कि उनके तमाम तरह के टेस्ट किये गए हैं | 

गौरतलब है कि संजय दत्त को शनिवार की दोपहर में मुम्बई के अंधेरी इलाके में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में देखा गया था | अस्पताल में संजय दत्त के साथ उनकी बहन प्रिया दत्त भी मौजूद थीं | इस बारे में लीलावती के सूत्र ने बताया कि संजय दत्त को जिस तरह के एडवांस्ड स्टेज का कैंसर है, उसके कुछ टेस्ट के लिए संजय कोकिलाबेन अस्पताल में गये थे, जबकि उनके कुछ टेस्ट लीलावती में किये गए हैं |

दरअसल आठ अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 2 दिन बाद जाँच के बाद वो वापस अपने घर लौट आए थे | इसके अगले ही दिन संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर होने की खबर मिली, यह खबर तेजी से देश भर में फ़ैल गई | हालाँकि संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शूटिंग से शॉर्ट ब्रेक लेकर छुट्टी पर जाने और अपनी बीमारी को लेकर किसी भी तरह की अटकलें नहीं लगाने की गुजारिश की थी | 

खबर है कि संजय दत्त को इलाज के लिए अमेरिका जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं | अभी तक उनका वीजा क्लियर नहीं हुआ है | बताया जाता है कि मुंबई बम धमाकों में एक सजायाफ्ता मुजरिम होने के चलते संजय दत्त को अमेरिका का वीजा मिलने में परेशानी हो रही है | ऐसे में अगर अमेरिका में इलाज कराने के लिए उन्हें वीजा नहीं मिला, तो संजय दत्त विकल्प के तौर पर अपना इलाज कराने के लिए सिंगापुर भी जा सकते हैं | यह भी खबर है कि भारत में भी अच्छे डॉक्टरों के चलते संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए विदेश न जाकर मुंबई में ही अपना इलाज कराएं |