Site icon News Today Chhattisgarh

Train Cancelled today : यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! आज नहीं चलेंगी 430 ट्रेनें, अपनी गाड़ी देखकर ही घर से निकलें

नई दिल्‍ली. Train Cancelled Today : भारतीय रेलवे ने शुक्रवार 10 फरवरी को परिचालन संबंधी विभिन्‍न दिक्‍कतों के चलते 430 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें मेल, पैसेंजर और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. अगर आप भी आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जरूर जांच लें. कहीं ऐसा न हो कि आप स्‍टेशन चले जाएं और आपकी गाड़ी आए ही न.

भारती रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 370 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 59 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके अलावा आज 20 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है. रेलवे को आज 24 ट्रेनों का आज रूट भी डायवर्ट करना पड़ा है. इसका मतलब है कि ये ट्रेनें आज अपने निर्धारित रूट से नहीं चलेंगी.

ऐसे देखें ट्रेन स्‍टेटस
कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं.

ऐप से लें जनरल टिकट
जनरल टिकट भी अब आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसलिए अब आपको जनरल टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर की कतार में लगने की आवश्‍यकता नहीं है. आप यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की मदद से अनरिजर्व्‍ड टिकट ले सकते हैं. यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 20 किमी तक की अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. पहले, यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 5 किमी तक जनरल टिकट बुक करने की अनुमति थी. सब अर्बन एरिया में भी दूरी सीमा बढ़ाई गई है. इसे अब 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है. UTS mobile app से प्लेटफॉर्म टिकट, मंथली पास और सीजनल टिकट भी खरीदा जा सकता है.

Exit mobile version