केनरा बैंक ने पिछले दिनों असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. योग्य उम्मीदवार 20 मई 2022 तक इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 12 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
डिप्टी मैनेजर (बैक ऑफिस) – 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (बैक ऑफिस) – 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (बैक ऑफिस) – 1 पद
जूनियर ऑफिसर (बैक ऑफिस) – 2 पद
डिप्टी मैनेजर (बैक ऑफिस) – 2 पद
जूनियर ऑफिसर – 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य पदों पर संबंधित ट्रेडमैन डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
यह होगी चयन की प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म मिल जाएगा. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसे भरें और सभी दस्तावेज के साथ दिए गए पते पर भेज दें. सभी उम्मीदवारों को फॉर्म ‘THE GENERAL MANAGER, HR DEPARTMENT, CANARA BANK SECURITIES LTD, 7TH FLOOR, MAKER CHAMBER III NARIMAN POINT, MUMBAI – 400021’ पते पर भेजने होंगे.
