Site icon News Today Chhattisgarh

Canada: ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर जुटी भारी भीड़, दिखाई एकजुटता; प्रदर्शन करने वाला पुलिस अधिकारी निलंबित

Canada: कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाता रहा है। एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को हिंदुओं और मंदिरों पर हमले किए। अब खालिस्तान समर्थकों के हमले से नाराज हिंदू एकजुट हो रहे हैं। सोमवार की शाम को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर तथा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले में शामिल एक पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडाई राजनेताओं तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और अधिक समर्थन न देने का दबाव डाला। दूसरी ओर, 18 साल से काम कर रहे सार्जेंट हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद सोही को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके चलते पील क्षेत्रीय पुलिस एसोसिएशन ने उन्हें सहायता और सुरक्षा देने की पेशकश की है। बता दें, अधिकारी सोही पर वर्तमान में किसी भी तरह के गलत काम का आरोप नहीं है।

एक मीडिया संस्थान ने बताया कि रविवार को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंदुओं पर हमला करने वाले खालिस्तानी समर्थकों के साथ पुलिस अधिकार सोही भी मिले हुए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खालिस्तानी समर्थकों का साथ देते हुए दिख रहे हैं। इसी के चलते उन्हें निलबिंत कर दिया गया।

Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में जरूर करें ये सरल काम, गणपति बप्पा दूर करेंगे सभी दुख-दर्द!

पील पुलिस के प्रवक्ता रिचर्ड चिन ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो के बारे में पता है, जिसमें उनके एक ऑफ-ड्यूटी अधिकारी को विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पता है। अधिकारी को तब से सामुदायिक सुरक्षा और पुलिस अधिनियम के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। हम वीडियो में दर्शाई गई परिस्थितियों की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं। जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम आगे की जानकारी देने में असमर्थ हैं।’

इस बीच, पील क्षेत्रीय पुलिस ने जोर देकर कहा कि वे अधिकारियों को तैनात करके शांतिपूर्ण और वैध नियोजित विरोध सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रहे हैं। हिंसा और अन्य आपराधिक कृत्यों का हमारे समुदाय में कोई स्थान नहीं है। दरअसल, रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया था। इस घटना से हिंदुओं में बड़े स्तर पर आक्रोश फैल गया है। खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद भारत का कड़ा रुख देखने को मिला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने कनाडा की सरकार से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उम्मीद है कि हिंसा में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी। विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।

Exit mobile version