
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सभी सड़कों को त्योहारों से पहले गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सभी सड़कों को दुरुस्त करने में थोड़ा और समय लगेगा, लेकिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मार्गों को 2 अक्टूबर से पहले गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 400 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया है।
बता दें कि यूपी में कुल 4,35,772 किलोमीटर सड़कें हैं। इनमें से 53,521 किलोमीटर सड़कें मानसून में क्षतिग्रस्त हो गईं। सीएम योगी ने 17 सितंबर को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि दशहरा, दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जाए। फिलहाल 11,908 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत पूरी हो चुकी है, जबकि 41,613 किलोमीटर पर काम जारी है।
PWD के अलावा अन्य विभाग भी इसमें शामिल हैं। मंडी परिषद ने 63.53% सड़कें, पंचायती राज विभाग ने 11.08%, सिंचाई विभाग ने 5.52% और ग्राम्य विकास (UPRRDA) ने 62.57% सड़कें गड्ढा मुक्त कर ली हैं। वहीं नगर विकास विभाग ने 48.10%, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने 74.64% और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग ने 51.10% सड़कों की मरम्मत पूरी की है।
पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष ए.के. द्विवेदी ने बताया कि सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त किया जाएगा और विशेष रूप से दुर्गा प्रतिमा पंडालों व विसर्जन मार्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की ज्यादातर सड़कें यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम बन जाएंगी।