महंगा पड़ा शादी में 250 लोगों को बुलाना, 15 हुए कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे के दादा की मौत, मात्र 50 लोगों की इजाजत के नियम की उड़ाई गई धज्जियाँ, नतीजा सबके सामने, शादी – ब्याह और उत्सव में शामिल होने वाले हो जाये सावधान

0
11

भीलवाड़ा वेब डेस्क / शादी ब्याह में मात्र 50 लोगों को आमंत्रित किया जा सकता है | इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर विवाह संपन्न कराने के सरकारी निर्देश है | लेकिन संक्रमण की थ्योरी को दरकिनार कर कई लोग तय लोगों से ज्यादा मेहमानों को बुलाकर अपनी और उनकी जान जोखिम में डाल रहे है | मेहमानों को बुलवाना भले ही आयोजकों की शान हो, लेकिन संक्रमण के बाद परेशानी सरकार और पीड़ितों के सिर मढ़ रही है | ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है | यहाँ एक शादी समारोह में 250 लोगों को बुलाना दूल्हे के घरवालों और शामिल हुए मेहमानों पर भारी पड़ गया है | 

बारात में कोरोना का संक्रमण ऐसा फैला कि शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले अब तक 15 लोग संक्रमित पाए गए है, जबकि वायरस की वजह से दूल्हे के दादा की मौत भी हो गई | यही नहीं अभी कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकि है | दो दर्जन से ज्यादा लोग आइसोलेशन पर है | जानकारी के मुताबिक संक्रमण के बाद दूल्हा और उसके पिता समेत 15 लोगों को अस्पताल में पर भर्ती कराया गया है | इलाज के दौरान दूल्हे की दादा की मौत हो गई | प्रशासन के मुताबिक बारात में गए 127 लोगों को क्वारनटीन किया है | यही नहीं इनके क्वारनटीन फैसिलिटी और इलाज पर होने वाले खर्च का जुर्माना दूल्हे के पिता पर लगाया है |

प्रशासन ने बताया कि बीते चार दिनों में 6 लाख 26 हजार 600 रुपये का खर्च क्वारनटीन फैसिलिटी और कोरोना इलाज पर हुआ है | आने वाले खर्च का भुगतान भी आयोजकों को वहन करना होगा | जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने नोटिस जारी कर तहसीलदार को निर्देशित किया है कि इलाज की रकम दूल्हे के पिता से 3 दिनों के भीतर वसूल कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाए | उन्होंने निर्देश में यह भी कहा है कि आगे भी जो इलाज में खर्च आएगा उसे जुर्माना के स्वरूप में दूल्हे के परिवार से वसूला जाएगा |

राजस्थान सरकार के अनुसार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है | प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे तो उनके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई होगी | बताया जाता है कि आरोपी परिवार ने 19 जून को भीलवाड़ा के दादा मोहल्ले में शादी समारोह का आयोजन किया था | इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर तय 50 लोगों के बजाये 250 लोगों को आमंत्रित कर लिया गया था |

शादी संपन्न होते ही 21 जून से लगातार शादी में हिस्सा लेने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में सामने आने लगे | इनके परिवार के कई लोग भी संक्रमण के चपेट में पाए गए | डॉक्टरों के अनुसार शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले दूल्हे के दादा की इलाज के दौरान मौत हो गई | उनके मुताबिक संक्रमितों में दूल्हा – दुल्हन और उसकी बहन, चाचा, बुआ और दूल्हे के पिता के अलावा कई करीबी रिश्तेदार क्वारेंटाइन किये गए है | 

ये भी पढ़े : मन की बात: पीएम मोदी बोले- लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला