कॉल टेकर ने बचाई आत्महत्या में उतारू शख्स की जान , सूझबूझ से इस शख्स ने युवक को बातचीत में उलझाए रखा , पुलिस ने दबोचा , डीजीपी ने किया सम्मानित 

0
16

रायपुर / डायल 112 के काल टेकर सूझबूझ और चतुराई से एक व्यक्ति की जान बच गई | आधी रात यह शख्स आत्महत्या के लिए उतारू था | उसने अपनी आपबीती अपने एक साथी को बताई | इस साथी ने उस शख्स के मोबाइल नंबर के साथ इस आत्मघाती कदम की सूचना डायल 112 को दी | ड्यूटी पर तैनात राजकुमार नेताम ने उस शख्स से सम्पर्क कर घटना के बारे में बातचीत की | फिर उसे अपनी बातों में उलझाए रखा | इस बीच सूझबूझ का परिचय देते हए राजकुमार नेताम ने घटना की जानकारी देते हुए 1 ईआरवी पुलिस टीम को मैसेज भी डिस्पैच कर दिया | मौके पर पहुंची टीम ने आत्महत्या करने जा रहे उस शख्स को अपने कब्जे में ले लिया | पुलिस टीम ने उसकी आपबीती सुनी और समस्या का निदान किया | अब यह शख्स अपने आत्मघाती कदम के फैसले से दुखी है , उसे यह समझ में आ गया है कि ये जिंदगी नहीं मिलेगी दुबारा | इस प्रशंशनीय कार्य के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने राजकुमार नेताम और ईआरवी बसंतपुर बाघ 1 में तैनात आरक्षक मयंकमणी साहू को इंद्रधनुष योजनान्तर्गत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया |  

इंद्रधनुष योजना के बैनर तले आयोजित समारोह में इस घटना का जब जिक्र आया तो लोगों ने तालियां बजाकर राजकुमार नेताम और आरक्षक मयंकमणी साहू का स्वागत किया | बता दे कि यह घटना दिनांक 26-27/09/2019 के दरम्यानी रात्रि की है | राजनांदगांव से डायल 112 रायपुर में कॉल टेकर सेक्शन में कार्यरत कॉलटेकर राजकुमार नेताम को कॉल आया कि कोई व्यक्ति सुसाइड करने जा रहा है। इस पर कॉलटेकर ने बड़ी चतुराई के साथ उस व्यक्ति को बातों में उलझाकर रखा एवं साथ-साथ संबंधित जिले राजनांदगांव के बसंतपुर बाघ 1 ईआरवी पुलिस टीम को मैसेज भी डिस्पैच कर दिया ।