छत्तीसगढ़ की गायब आईएएस अधिकारी का आया फोन,भाई और दोस्त शेखर खरे को किया फोन ,ये कहा……

0
19

रायपुर : पिछले 24 घंटे से नदारद रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के फोन आने की खबर आ रही है | सूत्रों के मुताबिक रानू साहू ने अपने भाई और उसके एक दोस्त शेखर खरे को फोन कर जल्द से जल्द दस्तावेज,गहने और नगदी हटाने की हिदायत दी है | सूत्रों के मुताबिक शेखर खरे की पहचान के बारे में बताया जाता है कि वो PWD विभाग में कार्यरत एक अफसर के भाई है | सूत्रों का यह भी दावा है कि रानू साहू के नदारद होने के बाद रानू साहू के गृह नगर समेत उसके भाई के ठिकानो में काफी हलचल देखी गई है | फिलहाल ईडी के रडार में आये अन्य आईएएस अधिकारियो के साथ ईडी -आईटी के अफसर पूछताछ में जुटे है |सूत्रों के मुताबिक रानू साहू के फोन के बाद धमतरी की किसी “माया” नामक सरकारी कर्मी से संपर्क कर उसे भी हिदायत दिए जाने की खबर है | बताया जाता है कि माया के पास भी ,रानू की माया है |