3 आंखों और नाक में हैं 4 छेद के साथ पैदा हुआ बछड़ा, ग्रामीणों में हैरतअंगेज घटना की चर्चा जोरों पर, दूर दराज़ के इलाको से देखने वालों की जुटी भीड़

0
5

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक लोगों के लिए एक कौतूहल भरा मामला सामने आया है। गंडई जिले के एक गांव में अचम्भित करने वाली घटना हुई है। इस गांव एक जर्सी गाय ने तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया है। इस अनोखे बछड़े को देखने के लिए दूर दराज़ के इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग गांव में आ रहे हैं। भगवान में आस्था रखने वाले लोग बछड़े की पूजा के साथ धन और प्रसाद का चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के दिन शाम करीब 7 बजे एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया।बछड़े के जन्म की सामान्य घटना उस समय चर्चा का विषय बन गई जब यह बात पता चली कि जन्मे बछड़े के नयन नक्श सामान्य बछड़ो से बिल्कुल अलग थे। यह बछड़ा 3 आंख और 4 नाक के छेद के साथ पैदा होने से सबसे अलग था। सोशल मीडिया और गांव के लोगों की बातों से यह खबर आस पास के इलाके में जंगल की आग सी फ़ैल गई । धार्मिक पर्व के दिन ऐसे अनोखे बछड़े के पैदा होने से लोगों की आस्था बछड़े के प्रति और गहरी हो गई है।