पूर्व सीएम कमलनाथ के हनुमान जी की फोटो वाला काटा केक,नया बवाल,बीजेपी ने हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करार देकर घेरा कांग्रेस को

0
30

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ अपने जन्मदिन से पहले एक नए बवाल में चर्चा में है।  दरअसल उन्होंने एक ऐसा केक काटा, जिसमें हनुमानजी की तस्वीर नजर आ रही है। इसके बाद बवाल मच गया।उन्होंने ये केक छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में काटा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे लेकर बीजेपी फ़ौरन मैदान में आ गई। उसके कुछ नेताओ का कहना है कि केक में अंडा भी होता है। भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए इसे हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बताया है। 

साफ नजर आ रहा है कि मंदिर के शिखर स्टाइल में यह केक बनाया गया है। इसमें सबसे ऊपर हनुमानजी की तस्वीर नजर आ रही है, केक की सबसे ऊपर वाली परत में जननायक लिखा है, दूसरी में माननीय कमलनाथ जी और नीचे ही नीचे वाली परत में लिखा है हम है छिंदवाड़ा वाले। ये केक काटते ही कमलनाथ पर भाजपा ने हमला शुरू कर दिया है।भाजपा ने इसे हनुमानजी का अपमान बताया है। 

पूर्व सीएम कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर का है, लेकिन उनके प्रशंसकों द्वारा अभी से उनका बर्थडे मनाया जा रहा है। केक को काटते समय कमलनाथ के साथ कई नेता भी नजर आ रहे हैं। छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने कमलनाथ के बारे में कहा कि उनकी हनुमान जी में बिल्कुल आस्था नहीं है।

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में ED के नए नोटिस से ”चिप्स” में खलबली

वे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।उन्होंने इस घटना को दु:खद और निंदनीय बताते हुए कहा कि वे कैसा भी केक काटे लेकिन उन्हें उस पर हनुमानजी का फोटो नहीं लगवाना चाहिए था। ये लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

उधर कमलनाथ प्रशंसक फोरम के अध्यक्ष जुगल शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो बेवजह मामले को तूल दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आस्तिक और धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रखते है। जुगल शर्मा ने इसे बीजेपी की ओछी राजनीति करार दिया।