Bijapur News: IED की चपेट में आकर शहीद हुई सीएएफ जवान, जा रहे थे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने

0
17

बीजापुरः गर्मी आते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों की धमक सुनाई देने लगी है। आए दिन नक्सली जवानों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात सीएएफ के जवान को ड्यूटी सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए लगाई गई थी। जवानों की टीम निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप जा रहे थे कि रास्ते में ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आईईडी की चपेट में आ गया।

बताया गया कि ये घटना एटेपाल कैंप से 1 किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। बताया गया कि शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का रहने वाला है। जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने मे जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके बाद उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।