मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारों सलाहकार को दिया गया कैबिनेट मंत्री का दर्जा , सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी हुआ आदेश

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहकारों को अब केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है | इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। उन्हें शिष्टाचार के नाते यह सुविधा प्रदान की गई है | इस आदेश के बाद चारों सलाहकार को अब मंत्रियों को मिलने वाली तमाम सुविधाएं और सहुलियतें मिलने लगेगी। 

विनोद वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार हैं और रुचिर गर्ग मीडिया सलाहकार हैं। विनोद वर्मा और रुचिर गर्ग पत्रकारिता के क्षेत्र से आते हैं, इन्होंने लंबे समय से पत्रकारिता जगत में अपनी सेवाएं दी हैं।साल 2018 में छत्तीसगढ़ के जाने माने पत्रकार रुचिर गर्ग ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, राहुल गांधी के सामने रुचिर गर्ग ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इसके पहले उन्होंने एक समाचार पत्र के संपादक पद से इस्तीफा दिया था। वहीं राजेश तिवारी मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार हैं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार हैं, इंजीनियरिंग के क्षेत्र से आते हैं। कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रसिद्ध हैं।