कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने नेशनल हाइवे सड़क के बीचों बीच बैठकर मतदाताओं से मांगा कांग्रेस के लिए वोट | 

0
6

सुकमा /  नगरीय निकाय चुनाव प्रचार का शोर गुल थमने के बाद अब प्रत्यासी डोर टू डोर प्रचार कर रहे है इसी बीच कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने भी कांग्रेस प्रत्यासियों के लिए वोट मांगने दोरनापाल पहुँचे हुए थे जंहा उन्होंने पहले सभी वार्ड में जाकर नुकड़ सभा किया फिर पांच बजे के बाद डोर टू डोर जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगा इसी बीच अपने एक पुराने परिचित देखा फिर क्या था उनका देशी अंदाज में उनके परिचित के साथ नेशनल हाईवे सड़क के बीचों बीच बैठ कर उनसे चुनाव को लेकर चर्चा करने लगे और कांग्रेस प्रत्याशियो के लिए वोट मांगा ।

मंत्री लखमा पिछले दो दिन से जिले के नगर पालिका में और दोरनापाल नगर पंचायत में चुनाव प्रचार कर रहे है मंत्री लखमा के सुकमा पहुचने के बाद से कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और लोगो मे चर्चा भी है कि इस बार सुकमा और दोरनापाल में कांग्रेस पिछले दस और पंद्रह साल का रिकार्ड टूट सकता है ।मंत्री लखमा का दावा दोनो नपा में इस बार कांग्रेस का खुलेगा खाता मंत्री लखमा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने दावा किया कि इस बार सुकमा नगर पालिका और दोरनापाल नगर पंचायत में इस बार कांग्रेस का खाता खुल जायेगा ,सुकमा नगर पालिका में पिछले पंद्रह साल से भाजपा अध्यक्ष का कब्ज़ा रहा है और दोरनापाल में पिछले दस वर्षों से भाजपा का अध्यक्ष लगातार बना रहा है इस बार देखना यह है कि पूरे छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और कोन्टा विधानसभा के विधायक कवासी लखमा इस बार केबिनेट मंत्री भी है तो क्या इस बार कांग्रेस दोनो जगह पर अपना खाता खोल पाती है या नही यह देखने वाली बात होगी|