बायकॉट चाइना मूवमेंट हुआ बेअसर, इस चीनी मोबाइल कंपनी ने भारत में एक दिन में बेच दिए 1.30 लाख हैंड सेट, विभिन्न बंदरगाहों में भी चीनी सामान की आपूर्ति बढ़ी

0
5

नई दिल्ली / भारत में चीनी प्रोडक्ट्स बायकॉट का असर अब बेहद कम हो गया है | भले ही चीन ने भारत पर हमले की तैयारी कर रखी हो लेकिन उसकी इस हिमाकत से लाखों भारतीयों को कोई फर्क नहीं पड़ा है | एक ओर जहाँ कई कारोबारी अब भी चीन से रिश्ता कायम कर घटिया सामानों का आयात कर रहे है, वही सस्ते मोबाइल के चक्कर में लाखों लोग चीनी मोबाइल को हाथों हाथ खरीद रहे है |

आंकड़े के मुताबिक चीनी हमले के अंदेशे के बावजूद लोग अब चीनी स्मार्टफोन बढ़ चढ़ कर खरीद रहे हैं | इस चीनी कंपनी का दावा है कि भारतीय बाजार में उसके मोबाइल की मांग लगातार बढ़ रही है | चीनी स्मार्टफ़ोन Xiaomi का सब ब्रांड POCO है | 15 सितंबर को POCO M2 की पहली सेल थी| कंपनी ने दावा किया है एक दिन में 1.30 लाख स्मार्टफ़ोन बिक गए|

बताया गया कि POCO M2 की शुरुआती क़ीमत 10,999 रुपये रखी गई थी | इस स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है| हाल ही में कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया और पहली सेल 15 सितंबर ख़त्म को थी | उधर भारत में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर चीनी सामानों का आयात फिर शुरू हो गया है |

ये भी पढ़े : SSR की हत्या से सीबीआई का इंकार नहीं, महाराष्ट्र पुलिस की फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के तौर तरीके-रिपोर्ट सबकुछ संदेहजनक, दिशा सालियान के भी मर्डर की आशंका, महाराष्ट्र सरकार के एक युवा कैबिनेट मंत्री पर सीबीआई का कसता शिकंजा, दिशा के बॉयफ्रेंड के गायब होने से गहराया रहस्य

भारतीय कारोबारी सीधे चीन के बजाये दुबई, बांग्लादेश, नेपाल और थाईलैंड के रास्ते चीनी सामानों का आयात कर रहे है | इसमें इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और फर्नीचर जैसे सामानों की भरमार है | बताया जाता है कि भारत में बायकॉट चाइना मूवमेंट ने जिस तेजी से जोर पकड़ा था, उसी तेजी से यह आंदोलन कमजोर पड़ गया |