Minister Insult : इस मंत्री की कॉफी शॉप में फजीहत ,घोर बेइज्जती कर लोगो ने ‘चोरनी-चोरनी’ कहकर पुकारा ,हैरत में सरकार,देंखे वीडियो….

0
16

दिल्ली : भ्रष्टाचार के रंग में रंगे नेताओ की अब सड़को पर बेइज्जती होना शुरू गई है | पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में घोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा. जहां पाकिस्तानियों ने ही उन्हें चोरनी-चोरनी  कहना शुरू कर दिया. इस घटना वीडियो वायरल हो रहा है | दरअसल पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब को उस समय घोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा जब वो लंदन के एक कॉफी शॉप में पहुंची | कॉफी शॉप में मरियम कॉफी की चुस्की लेती ,इससे पहले ही पाकिस्तानी उन्हें फटकारने लगे |

वहां मौजूद पाकिस्तानियों ने ही उनकी फजीहत करते हुए चोरनी-चोरनी के नारे लगाने शुरू कर दिए | फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया | पाकिस्तानियों ने मरियम औरंगजेब का पीछा करते हुए ‘चोरनी, चोरनी’ के नारे लगाए. इसके अलावा, कुछ लोग उन्हें ‘बेगैरत’ (बेशर्म) कहते भी नजर आए. इस घटना से जुड़ी कई क्लिप सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है.

मरियम औरंगजेब पाकिस्तान की सूचना-प्रसारण मंत्री हैं | पाकिस्तान की आर्थिक हालत पतली है | बाढ़ के बाद तो वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है , लोग खाने पीने को तरस रहे हैं | नारे लगाने वालो का कहना है कि मंत्री साहिबा विदेश यात्राओं के साथ साथ महंगे खर्च कर रही हैं | लंदन में रह रहे पाकिस्तानियों ने उनकी आलोचना की है | इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी मूल के लोग सूचना मंत्री के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं | सख्त टिप्पणी कर रहे हैं |

हालांकि लोगों की किसी भी टिप्पणी का मरियम ने जवाब नहीं दिया. वह इस पूरी घटना में चुप रहीं. यहा तक कि लोगों से बचने के लिए उन्होंने कॉफी शॉप से बाहर जाने की कोशिश तक नहीं की.‘पाकिस्तानियों के पैसों पर ऐश’एक अन्य वीडियो में मरियम को सड़क से कॉफी शॉप में घुसते देखा जा सकता है |

पाकिस्तानियों ने मरियम का सड़क से ही पीछा करना शुरू कर दिया | वह जैसे ही कॉफी शॉप में घुसी, तभी एक महिला ने कहा कि “पाकिस्तानियों के पैसों पर ऐश कर रही है”. महिला ने यह भी कहा कि “वहां (पाकिस्तान में) टेलीविजन पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यहां कॉफी सिर पर दुपट्टा नहीं रखती हैं.’ ऐसी ही कई बातें कहते हुए भीड़ उनके चक्कर लगाती रही और खरी खोटी सुनाती रही | इस घटना के दौरान मरियम पाकिस्तानियों को नजर अंदाज करती नजर आईं. उन्होंने लोगों की बातों से बचने के लिए खुद को मोबाइल फोन में बिजी कर लिया |देंखे वीडियो….