कूरियर – पोस्टल सर्विस में इस तरह के एड्रेस देकर लोगों ने पोस्टमैन की बढ़ाई मुसीबत, हैदराबाद के ‘सलीम लाला’ और राजस्थान के इस शख्स का पता पढ़कर आप भी पड़ जायेंगे हैरत में, हंसी भी नहीं रूकेगी, वायरल हो रहे एड्रेस और तस्वीर का सच

0
7

हैदराबाद / मौजूदा दौर डिजिटल कामकाज का है। सामान बुलाना हो या फिर भेजना, संबंधित व्यक्ति का पूरा पता, पिन कोड और टेलीफोन मोबाइल नंबर सहित लिखा जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त भी पेमेंट के बाद सबसे जरूरी होता है आपका सही एड्रेस, ताकि सामान की डिलीवरी आप ही के घर सुनिश्चित हो। लेकिन व्यस्तता और आधी अधूरी जानकारी के कारण कई बार लोग सही पता नहीं लिख पाते। इस दौरान वे जो पता दर्ज करते है, वह कुरियर बॉय या पोस्टमैन के लिए मुसीबत भरा होता है।  यदि आपका एड्रेस सही है तो डिलवरी ब्वॉय को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन कई लोग ऐसे है जो अपना पता – ठिकाना भी सटीक रूप से नहीं दर्ज करते। 

एक शख्स का पता – ठिकाना इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां के एक फर्जी एड्रेस की तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस एड्रेस को पढ़कर लोगों की हंसी थामे नहीं थम रही है। इस एड्रेस और तस्वीर को एक आईपीएस अधिकारी ने साझा की है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरून बोथरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए उन्होंने बड़ा दिलचस्प कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘हैदराबादी स्टाइल में एड्रेस।’ इसके साथ जो तस्वीर साझा की है वो मजेदार है। इसमें एक पार्सल की फोटो है जिसमें ग्राहक का नाम सलीम लाला लिखा हुआ है और एड्रेस कुछ इस तरह है, ’12-24/Z1, पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते. चारमीनार, हैदराबाद’ | 

आईपीएस अधिकारी बोथरा के इस ट्वीट को अभी तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं | कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं।हालांकि यह तस्वीर फोटोशॉप है जो जुलाई 2020 में सोशल माडिया पर वायरल हुई थी जिसमें भी कुछ इसी अंदाज में पता लिखा गया था,’मंदिर के समाने आते ही फोन लगा लेना में आ जाउंगा (मंदिर पहुंचें और मुझे बुलाएं, मैं इसे लेने आऊंगा).” इतना ही नहीं, इस फोटो को फ्लिपकार्ट ने भी ट्वीट किया था। हालांकि बताया जा रहा है कि यह एड्रेस सच में नहीं बल्कि एक एडिट और फोटोशॉप किया हुआ है।  

ये भी पढ़े : 13 साल के मासूम का पहले करवाया लिंग परिवर्तन, फिर कई सालों तक किया गैंगरेप, किन्नर बनाकर मंगवाई भीख, महिला आयोग के शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार, सुने ऑडियो