मदिरा प्रेमियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कहीं ‘बाय वन गेट वन फ्री’, तो कहीं 35 प्रतिशत तक की मिल रही छूट, लगा शराबियों का हुजूम

0
13

नई दिल्ली| दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानों पर शनिवार को शराब पीने वालों की लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि कुछ दुकानों ने कई ब्रांड की शराब पर छूट की पेशकश की थी.

जानकारी के मुताबिक कई दुकानों में तो एक के साथ एक फ्री का भी ऑफर चल रहा था जिससे वहां शराब पीने वालों का हुजूम दिखा|

बता दें की दिल्ली के जहांगीरपुरी, शाहदरा और मयूर विहार सहित कई अन्य इलाकों में शराब की दुकानों ने कुछ ब्रांड पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी थी, जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइन लग गई.

पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्त वर्ष में लाइसेंस रिन्यू होगा. वहीँ आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शादी के मौसम जैसे कई अन्य कारणों से कतारें लंबी देखी गई.