छत्तीसगढ़ में यौन अपराधों को लेकर कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा जल्द होगा गिरफ्तार, गैरजमानातीय धाराओं में अपराध दर्ज

0
65

रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. बीते दो दिनों में दो बड़े आपराधिक मामलों में बगैर दबाव के पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही को अंजाम दिया है. ताजा मामले में कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. एक न्यूज़ एंकर ने होरा के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत भिलाई के सुपेला थाने में दर्ज की थी.

मामले की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी और चर्चित कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है, होरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और 509 के तहत अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 101/ 2024 दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अपराधिक प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी होरा भूमिगत हो गया है. हालांकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. बताया जाता है कि होरा की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गई है. इसके पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर के डीडी नगर थाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे निखिल बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था.

महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस के कार्यकाल में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. प्रभावशील आरोपी तत्कालीन भूपेश सरकार के संरक्षण में रोजाना नए-नए अपराधों का अंजाम दे रहे थे. लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पटरी पर आने लगी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक न्यूज़ एंकर ने होरा के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दुर्ग पुलिस अधीक्षक के समक्ष की थी. इस मामले को विवेचना के लिए महिला थाने को सौंपा गया था. बताते हैं कि होरा खिलाफ की गई शिकायत के साथ पीड़ित ने एक पेन ड्राइव में अश्लील बातों से भरी और चैट भी पुलिस को सौंपी थी.

जांच के बाद स्थानीय पुलिस ने होरा के खिलाफ गैरजमानातीय धाराओं में अपराध पंजीकृत किया है. यह भी बताया जाता है कि आरोपी काफी प्रभावशील है, वह मामले से बचने के लिए नई साजिश में जुटा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.