कारोबारी ने खुद का कराया कत्ल , कर्ज के बढ़ते बोझ से परेशान होकर अपने कत्ल की खुद दी सुपारी , हत्यारों ने भी बगैर पड़ताल किये कारोबारी को उतारा मौत के घाट ,आत्महत्या से बचने के लिए हत्या को मुनासिब समझा इस शख्स ने , साजिश के खुलासे के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

0
5

दिल्ली वेब डेस्क / जुर्म की दुनिया में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी शख्स ने कातिलों को अपने ही कत्ल की सुपारी दी हो | कातिल भी ऐसे निकले कि सुपारी की रकम मिलते ही अपने शिकार को मौत के घाट उतारने में पीछे नहीं रहे | उधर हत्या को आत्महत्या करार देने के आरोपियों के मंसूबों पर उस समय पानी फिर गया जब कारोबारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है | पुलिस ने इसे आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला साबित कर तीन आरोपियों को धर दबोचा है | बताया जाता है कि कारोबारी ने अपने लाइफ  इंश्योरेंस   की रकम परिजनों को मिलने के लिए अपने ही कत्ल की साजिश रची थी | वो आत्महत्या करने से घबरा रहा था | लिहाजा उसने खुद की हत्या की साजिश रची | यह भी बताया जाता है कि आत्महत्या के मामलों में लाइफ  इंश्योरेंस   की रकम के भुगतान पर क़ानूनी दांवपेंचों और कई नियम शर्तों का ग्रहण रहता है | लिहाजा कारोबारी ने अपनी मौत के बाद  इंश्योरेंस  की रकम अपने परिजनों के लिए सुनिश्चित करने के लिए खुद के कत्ल की साजिश रची थी |    

बताया जाता है कि दिल्ली के इस कारोबारी का बाजार में काफी अच्छा नाम और काम था | लेकिन लॉकडाउन के पहले से ही बाजार में आई गिरावट के चलते उस पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ते चला गया | उसे धीरे-धीरे कारोबार में घाटा होने लगा | और एक वक्त ऐसा आया कि उसका कारोबार औंधे मुँह गिर गया | यह कारोबारी चौतरफा कर्ज में डूब गया | कर्ज चुकाने के लिए उसे ना तो बैंकों से कोई मदद मिली और ना ही बाजार से कोई व्यापारी मदद के लिए सामने आया | बल्कि कर्ज की अदाएगी को लेकर उस पर दबाव बढ़ता चला गया |  इसी बात से परेशान होकर इस कारोबारी ने एक ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर पुलिस ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान रह गया |  दरअसल, इस कारोबारी ने स्थानीय बदमाशों को अपने ही कत्ल के लिए सुपारी दे दी | उसने उन्हें मोबाइल फोन पर अपना हुलिया और पता-ठिकाना बताया | सुपारी की रकम भी मुहैया करा दी | 

बताया जाता है कि हाल ही में 9 जून को दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी गौरव बंसल अचानक अपने घर से लापता हो गए |  घरवालों ने उन्हें आस-पास तलाश किया , दोस्तों और रिश्तेदारों से उनके बारे में पूछताछ भी की |  लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने गौरव के लापता होने की सूचना आनंद विहार थाने में दर्ज करवाई | उधर खोजबीन में जुटी पुलिस को एक अज्ञात लाश के बारे में सूचना मिली | 

10 जून को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करने वाले ने बताया कि रणहौला इलाके में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी हुई है |  सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची | पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा | इसी दौरान गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों को भी सूचना दी गई | मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को  शिनाख्त करने पर पता चला कि ये लाश उसी कारोबारी गौरव बंसल की है, जो दिल्ली के आनंद विहार इलाके से एक दिन पहले लापता हो गए थे |

बताया जाता है कि पुलिस ने जब गौरव की लाश पेड़ से उतारी तो उसके दोनों हाथों की स्थिति और हालात देखकर उसे  शक हो गया था कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है | दोनों हाथ पीछे बंधे होने के बावजूद आत्महत्या की गुत्थी ने को उलझा दिया था | लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सुलझा दिया | तफ्तीश में जुटी पुलिस को एक दिन मुखबिर से एक अहम सूचना मिली | इस कत्ल को लेकर पुलिस ने सूरज नाम के एक शख्स को अपनी हिरासत में लिया | सूरज ने इस कत्ल के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उसने  एक युवक के कहने पर अपने साथी मनोज और सुमित के साथ मिलकर गौरव की हत्या की है | सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने उस युवक को भी धर दबोचा | पुलिस यह जानकर हैरत में पड़ गई कि यह युवक जांच में शातिर नाबालिग पाया गया |  इस नाबालिग ने पुलिस को बताया कि खुद गौरव बंसल ने ही उसे अपनी हत्या की सुपारी दी थी | 

ये भी पढ़े : गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए कोरोना वारियर्स को अदम्य साहस का परिचय देना पड़ा महंगा, गर्ल्स हॉस्टल के पाइप लाइन से गिरकर हुई डॉक्टर की मौत, इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की घटना

उसके मुताबिक गौरव ने उसे वॉट्सऐप पर अपनी फोटो भेजी थी | फिर उसने वो तस्वीर इलाके के बदमाश सूरज को दी थी | सूरज ने गौरव की हत्या की साजिश रची थी | तय प्लान के मुताबिक गौरव बंसल रणहौला इलाके में पहुंचा और उसकी मौके पर ही हत्या कर दी गई | हत्या को आत्महत्या करार देने के लिए उसे फांसी पर लटकाया गया | लेकिन जल्दबाजी में वे लोग उसके हाथ खोलना भूल गए | फ़िलहाल पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ जारी है | पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरव कर्ज में डूबा हुआ था | उसका प्लान था कि उसकी मौत के बाद उसे कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा और इंश्योरेंस के पैसे उसके परिवार को मिल जाएंगे |