पुणे / महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 26 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। खबर के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप Tinder के जरिए हुई थी। उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ में बलात्कार किया। यह भी पता चला है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की थी।

जानकारी के अनुसार पीड़िता इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर काम करती है। ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए दोनों की मुलाकात होने की बात सामने आई है। आरोपी ने पीड़िता का ना सिर्फ रेप किया बल्कि उसे बहुत बुरी तरह से मारा भी है। जिसकी वजह से पीड़िता फिलहाल पुणे के ससून अस्पताल में इलाज करवा रही है।

एयर होस्टेस ने बीते 26 दिसंबर को 28 साल के युवा बिजनेसमैन के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी | उसने आरोप लगाया कि अभिजीत सीताराम वाघ ने उसे पहले एक रेस्टोरेंट बुलाया , वहां शराब पिलाई और फिर अपने घर ले गया और वहां रेप किया, मारपीट की और पैसे वसूलने की कोशिश की | पुलिस ने एयर होस्टेस की शिकायत के आधार आईपीसी की विभिन्न धाराओं 376, 376 (2) (m), 325, 328, 366, 385 और 504 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने अभिजीत सीताराम वाघ को अरेस्ट कर लिया है