Wednesday, September 25, 2024
HomeChhatttisgarhरायपुर में नहीं दौड़ेंगी बसें, लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी संचालकों...

रायपुर में नहीं दौड़ेंगी बसें, लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी संचालकों ने बस नहीं चलाने का किया फैसला

रायपुर / राजधानी में लॉकडान की मियाद आज खत्म हो रही है। बस मालिकों ने फैसला किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी राजधानी से बसें नहीं चलाए जाएंगे। संचालकों के मुताबिक जुलाई में 15 दिन तक बस चलाई गई लेकिन टैक्स पूरा महीने का वसूल किया गया है। इस मसले को लेकर बस मालिकों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा है।

बस मालिकों के मुताबिक मांगों पर फैसला लिया जाएगा तभी बसें दोबारा संचालित की जाएंगी।बताया जा रहा है कि बसें संचालित होने के बाद भी लोग सफर करने से परहेज कर रहे हैं। संचालकों के मुताबिक कम सवारी होने के कारण डीजल का पैसा भी नहीं निकल पा रहा है। कोरोना के कारण सवारी की कमी उपर से पूरा टैक्स वसूली से उन्हें लगातार घाटा हो रहा है। 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img